रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हिमालयन चौक के पास बीते मंगलवार को अंकुश गुसाईं पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य हमलावर आसिफ मलिक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की खोज में पुलिस की तफ्तीश जारी है।
बता दे बीते मंगलवार की शाम को जॉलीग्रांट चौक के पास अथूरवाला निवासी अंकुश पर कुछ अज्ञात 5.6 युवकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट का कारण यह है कि आरोपी आसिफ मलिक और उसके साथियों द्वारा देहरादून की 12वीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई जिसके बारे में छात्रा ने अपने मित्र अंकुश गुसाईं को बताया। छात्रा द्वारा देहरादून कोतवाली में भी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अंकुश गुसाईं द्वारा आसिफ मलिक से मोबाइल पर वार्ता की गई। इस दौरान उनकी कुछ कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को मारपीट की धमकी दी गई। तत्पश्चात आसिफ मलिक अपने 5 से 6 मित्रों संग देहरादून से भानियावाला आता है और अंकुश गुसाईं पर जानलेवा हमला कर देता है।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता पीड़ित अंकुश गुंसाई के पिता राकेश मोहन गुंसाई को ढांढस बांधने पहुंचे डोईवाला कोतवाली। पीड़ित अंकुश गुसाईं हिमालयन अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को विधायक गैरोला ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए डोईवाला प्रभारी निरीक्षक एएसपी चंद्रशेखर आर घोड़के से मारपीट में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कठोर दंड देने की मांग की।
भाजपा के अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भी पीड़ित के पिता को सांत्वना दी गई तथा पुलिस को जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें उचित दंड देने की मांग की।












