रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। एक सुबह फिर लच्छीवाला टोल प्लाजा में हंगामा देखने को मिला। जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा जमकर विरोध और हंगामा किया हुआ। दरहसल, लच्छीवाला टोल प्लाजा का सोमवार को नया टेंडर शुरू हुआ है, जो कि बालाजी एसोसिएट्स द्वारा चलाया जाएगा। जिसके चलते बालाजी एसोसिएट्स द्वारा तत्काल प्रभाव से पूर्व में सभी कार्यरत टोलकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
जिसके विरुद्ध सभी टोल कर्मियों द्वारा फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया। टोल प्लाजा में कुल 47 के करीब कर्मचारी कार्यरत थे जिनके रोजगार पर खतरा मंडरा रहा था।
जनप्रतिनिधियों द्वारा भी स्थानीय टोल कर्मियों को पूर्ण समर्थन किया गया। जिसका समझौता प्रशासन के समक्ष किया गया। बतौर समझौता बालाजी एसोसिएट्स द्वारा 30 सितंबर तक का समय मांगा गया है सभी व्यवस्था देखने के लिएए साथ ही सभी पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को भी नौकरी से ना निकलने पर सहमति दी है।
इस दौरान विक्रम नेगी, विनय कंडवाल, गौरव सिंह, नरेंद्र नेगी, ईश्वर रौठान, गुरदीप सिंह, मनीष समेत सैकड़ो जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित थे।