रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भानियावाला में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले व्यापारियों ने समाजसेवी राजेंद्र गोयल और पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ एनएचआई के अधिकारियों से मुलाकात की।
मंगलवार को लच्छीवाला स्थित गेस्ट हाउस में विधायक गैरोला समेत सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने एनएचआई के अधिकारियों से मुलाकात की और उप महाप्रबंधक अंशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही सड़क का चौड़ीकरण हो इसकी मांग की। भानियावाला फ्लाईओवर से लेकर ऋषिकेश तक होगा फोर लेन का होगा निर्माणए जिसमे 35 मीटर जमीन का होगा अधिकरण।
विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहां की सड़क चौड़ीकरण कार्य में किस प्रकार से भानियावालाए जौलीग्रांट व रानीपोखरी के बाज़ार को बचाया जा सकता है और व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो। साथ ही कोई अतिरिक्त विकल्प मिल जाए इसके लिए एनएचआई अधिकारियों से पुनः सर्वेक्षण की मांग की।
एनएचएआई के अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष के अंत से पहले सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा और भारत सरकार के आदेश अनुसार ही होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य। इस दौरान उप महाप्रबंधक अंशु शर्मा, अभियंता अश्विनीए जंगलात इंचार्ज घनानंन उनियाल समेत अन्य शामिल थे।