डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरी स्थित एक बंद घर से लाखों रूपये के जेवर और नगदी की चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती 17 मार्च को पीड़ित दलवीर सिंह निवासी खैरी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि 13 से 17 मार्च के मध्य वह किसी कार्य से अपने परिवार के साथ बाहर गये थे। इस दौरान अज्ञात चोरो ने उनके घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ा और नगद तथा कीमती ज्वैलरी चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी केके लूंठी ने बताया कि घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। घटना स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सौंग नदी पुल के पास चैकिंग के दौरान शिवम निवासी केशवपुरी बस्ती और साहिल निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पांच लाख मूल्य की ज्वैलरी तथा 40 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में दोनो अभियुक्त ने बताया कि वह कपड़ो की फेरी लगाने का काम करते है और फेरी लगाने के दौरान गली, मौहल्लों में घूमकर बंद घरों को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते है।