रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर का सोमवार को कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत। 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक युवा कांग्रेस की ऑनलाइन वोटिंग हुई थी, जिसमें संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष व डोईवाला विधानसभा से 4 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर सन्नी प्रजापति को 3141 सर्वाधिक वोट मिले और वह जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष पद पर सावन राठौर को सबसे अधिक 1614 वोट मिले, जिससे वह युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सन्नी प्रजापति व विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने सभी युवा साथियों का धन्यावाद किया व डोईवाला विधानसभा से मिले वोटो जीत का आधार बताया। कहा की हम सभी मिल कर डोईवाला के हर मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे और युवाओ को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ने का काम करेंगे।
साथ ही आगामी नगर पालिका चुनाव में युवा कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस व कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने का काम करेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा की सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी युवा कांग्रेस को और ऊंचाइयों पर पहुँचाने का कार्य करेंगे और हम सब युवा साथी मिलकर डोईवाला के गम्भीर मुद्दों को उठाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपूरवान, सभासद गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, अकरम, पूर्व क्षेत्र पंचायत महेंद्र भट्ट, जितेंद्र पाल, आशिक अली, अखलख, सुनील थपलियाल आदि उपस्थित रहे।