रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
वैशाखी के शुभ पर्व के मौके पर विखं अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत कुरझण में ड़ा विष्णु पाण्डेय द्वारा लिखी काव्य सेवक बन, सेवा में लीन एवं भावांजलि पुस्तिका का लोकार्पण किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्णानन्द पुरोहित सेवानिवृत प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि मथुरा प्रसाद पुरोहित, बच्चीराम पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती बन्दना के साथ कार्यक्रमका शुभारम्भ किया।
आपको बता दे कि ड़ाण्विष्णु पाण्डेय मूल रूप से कुरझण गाँव के निवासी है, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव से शुरू हुई, बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे डा पाण्डेय बताते हैं कि बड़े कष्टों से जैसे तैसे प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की। उनका जन्म 12 जुलाई 1948 को कुरझण के एक गरीब परिवार में हुआ।
डा विष्णु पाण्डेय अपने गाँव के पहले उच्च शिक्षा हासिल करने वाले व्यक्ति हैं, साथ ही पूरे क्षेत्र मे पहले डॉक्टरेड पीएचडी की उपाधि लेने वाले शख्सियत हैं। इनके द्वारा अभी तक नौ काव्य संकलन लिखे जा चुके हैं। डा पाण्डेय स्वयं एक शिक्षाविद रहे हैं, वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हुए भी उत्तराखण्ड की पीड़ा पर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के आर्दश को समझना होगा, जब तक हम शिक्षा की गुडवत्ता को लेकर गम्भीर नहीं होंगे तब तक सामाजिक ज्ञान नहीं पनप पायेगा।
वही डा पाण्डेय की लिखी अनेक किताबों के सफल मार्ग दर्शन के चलते इन्हें वर्ष 2001 में तत्कालीन भारत के लोकप्रिय राष्ट्रपति डा एपीजे अबदुल कलाम द्वारा असाधारण, उच्च कोटि के काव्य लेखन के लिए पुस्कृत भी किया गया। इस काव्य मे उन्होंने गाँव उन सभी दिवंगत विभूतियों का चित्रण किया है जिन्होंने गाँव की तरक्की व खुशहाली के लिए अपना योगदान दिया।वही गाँव की महिला मंगलदल द्वारा संस्कृत भाषा ने जागरण बाचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल विश्व विद्यायल के डा दाताराम पुरोहित ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे गाँव क्षेत्र मे ऐसे कई महान विभूतिया पैदा हुए जिनके सेवा समर्पण से पूरे समाज को दिशा मिलती है ओर युवा पीढ़ी को भी अपने बड़े बुजुर्गो के बारे मे जाने समझने का अवसर मिलता है।हमे अपनी पौराणिक सँस्कृति को नये युग के हिसाब से सँजोये भी रखना होगा।पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर पुरोहित द्वारा रचित क्षेत्रपाल देवता की आरती का देवारपण किया गया।
विमोचन के शुभ अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखीएअंत मे अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम समापन घोषणा की गई।
इस अवसर पर माहेश्वर पुरोहित, सुधाकर पुरोहित, शशिभूषण पांडे, महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, सदस्य नीलम देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रियांशु, ऋषव रितेश पांडे, आचार्य विजयराम पांडे, देवखीनन्दन पुरोहित, कुशलांन्द पुरोहित, लक्ष्मी पांडे, सर्वेश्रर पांडे, राकेश पांडे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।