सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन भोजनालय, गणना कार्यालय, स्टोर कार्यालय, कैश कार्यालय, जीडी कार्यालय तथा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया।

शस्त्रों की नियमित साफ.सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस लाइन स्टोर में रखी सामग्री का निरीक्षण करते हुए वितरित किये जाने योग्य वर्दी, वस्तुओं को तत्काल सम्बन्धित कार्मिकों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस लाइन परिसर तथा बैरकों को साफ.सुथरा रखे जाने के निर्देश दिये गये। परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए वाहनों तथा उनके रख.रखाव पुस्तिकाओं का अवलोकन किया गया। जिन वाहनों के टायर बदले जाने हैं या अन्य मरम्मत की जानी है से सम्बन्धित पत्र/विवरण तैयार कर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन गणेश लाल, उपनिरीक्षक, परिवहन नरेश लाल सहित पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं व मदों में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।