गैरसैँण। गैरसैंण की शिक्षण संस्थाओं जी आई सी गैरसैंण, बालिका जी
आई सी, विद्या मंदिर, जे एन एस एन एस हाई स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण जी आई सी गैरसैंण की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने नगर के मुख्य बाजार की परिक्रमा कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान नौनिहालों ने शत प्रतिशत मतदान करने का मतदाताओं से अपील की। इस दौरान विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह चौहान, जीआईसी के प्रभारी प्रधानाचार्य कुंवर सिंह नेगीए आनंद बल्लभ आर्यए बालिका जी आई सी की
प्रधानाचार्या नन्दी आर्य, जे एन एस एन एस के प्रधानाचार्य धनसिंह नेगी और समस्त छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।