फोटो– एसडीएम को ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंण्डा समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मंे शामिल किए जाने की मांग को लेकर जुलुस-प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेजा। चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
पैनखंण्डा संघर्ष समिति के वैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जोशीमठ नगर मे पैनखण्डी समुदाय ने जोरदार जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार से होते हुए यह जुलूस तहसील प्रंागण मंे पहंुचकर एक सभा में तब्दील हुआ। जहॉ संधर्ष समिति के संरक्षक ओमप्रकाश डोभाल के संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए संधर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुॅवर ने कहा कि पैनखंण्डी समुदाय को पॉच वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर ओबीसी की सूची में शामिल किया था, लेकिन तब से विगत पॉच वर्षों से लगातार सांसद, विधायक तथा प्रदेश व केन्द्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा है, जिस पर आज तक भी कार्यवाही नहीं हो सकी।
श्री कुॅवर ने कहा कि केंन्द्रीय सूची मे शामिल नही होने के कारण सीमान्त क्षेत्र के नौनिहाल केन्द्रीय सेवाओ से बंचित हो रहे है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र मे सरकारों के रवैये के खिलाफ भारी आक्रोष है। उनका कहना था कि यदि यथाशीध्र पैनखंण्डी समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल नही किया जाता तो सीमान्त पैनखंण्डा जोशीमठ को चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पडेगा। इसी आशय को ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा गया।
ज्ुाुलूस-प्रदर्शन व जनसभा मे संघर्ष समिति के सचिव अजीत पाल रावत, बलबीर सिंह रावत, कुशल सिंह कमदी, भगवती प्रसाद नंबूरी, मनमोहन पैनखंण्डी, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिह राणा, दिगम्बर सिंह विष्ट, पुष्कर सिंह भुज्वांण, विनोद नेगी, सभासद समीर डिमरी,्रक्षेपं सदस्या लक्ष्मी रावत, रामेश्वर थपलियाल, मीना देवी, सुनीता, किरन मैखुरी, राधा, प्रीती, जयप्रकाश भटट, कविता देवी, नवीन पंन्त, संतोषी देवी, प्रदीप नौटियाल, व विकास पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।