रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ विधानसभा के सतेराखाल.चोपता मण्डल के चोपता में आज चुनावी कार्यालय का हुआ उद्धघाटन। मण्डल अध्यक्ष गम्भीर बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत के चुनावी कार्यालय उद्धघाटन के अवसर पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष चन्डी प्रसाद भट्ट, सुमन जमलोकी, जयवर्धन कांडपाल, सुनीता सेमवाल, मीडिया प्रभारी मानवेन्द्र सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चुनावी कार्यालय खोलने के शुभ अवसर पर शैलारानी रावत ने सभी कार्यकर्ताओ व समर्थको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार केदारनाथ विधानसभा से कमल का फूल खीलाने मे सभी ताकत लगाये, केदारनाथ क्षेत्र देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे पन्सन्दीदा रहा है हम सबको मोदी जी को विजय के साथ यहाँ से तौफा भी देना है।

वही चोपता, दुर्गाधार आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क भी किया गया, ओर लोगों से भाजपा के पक्ष मे वोट देनी की अपील की गई। शैलारानी रावत के समर्थन मे लोगों मे उत्साह दिखने लगा है।










