रिपोर्ट-कमल बिष्ट
पौड़ी। उज्ज्वल भारत.उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 तथा स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत प्रेक्षागृह में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा वंदना गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार लगातार लोगों के हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि घर.घर बिजली पहुंचाने में सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा अलग.अलग तरह के विद्युत उत्पादन के मॉडल तैयार किये गये। स्थानीय विधायकए जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मॉडल का निरीक्षण कर छात्रों की सराहना की गई। साथ ही पीपीटी के माध्मय से सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये कार्यो को भी अवगत कराया।
उज्ज्वल भारत.उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा विद्युत उत्पादन एवं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अनेक योजना संचालित की जा रही हैं, जैसे प्रधानमंत्री उजाला योजना के अंतर्गत बहुत कम दाम पर एलईडी बल्ब का व्यापक वितरण, प्रधानमंत्री सोलर प्लांट तथा मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना, उरेड़ा विभाग के सौजन्य से अक्षय ऊर्जा उत्पादन इसी तरह भारत सरकार द्वारा कुसुम योजना, अंतराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन तथा जैविक कूड़े से विद्युत उत्पादन के प्रयास किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने विद्युत बचत के तरिकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम छोटे.छोटे प्रयासों से किस तरह से ऊर्जा को बचा सकते हैं तथा पर्यावरण की सेवा कर सकते हैं। कहा कि ऑनलाइन विद्युत बिलों का भुगतान, किसी भी क्षेत्र में विद्युत कटौती की पूर्व में सूचना, इलेक्ट्रानिक मीटर तथा निर्धारित समय अवधि में कनेक्शन लेने की सुविधा के साथ ही ऑनलाइन शिकायत निवारण और की किसी भी प्रकार की सहयोग हेतु टोल फ्री नम्बर से सहायता प्रदान करने की व्यवस्थाओं प्रदान की गई है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्युत वितरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा व्यापक सुधार किये जाने हेतु संदेश दिया गया। वहीं उपभोक्ता प्रकाश चन्द्रए निवासी पूंडरी ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि घर.घर में बिजली आने से काफी सुविधाएं प्रदान हुई हैं। इस दौरान प्रमिला देवी निवासी ल्वाली ने कहा कि घर में बिजली आनेे से बच्चों के पठन.पाठन, इलेक्ट्रानिक सेवाएं सहित अन्य कार्यो में आसानी होती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज, टीएचडीसी मैनेजर युद्वबीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता श्रीनगर युद्ववीर तोमर, पौड़ी डीएस चौधरी, पिटकुल श्रीनगर हिमांशु चौहान, एसडीओ राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, उरेड़ा अधिकारी रामेश्वरी विश्वकर्मा सहित सचिन, अजय सेमवाल, मोहन लाल, गौतम सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।