
उत्तरकाशी। जिले में मोरी-आराकोट समेत अन्य क्षेत्रों में बादल फटने तथा अतिवृष्टि के बाद आई भयंकर आपदा के पीड़ितों को राहत पहुंचाते हुए दूसरी बार हेलीकाप्टर हादसा हो गया। हालांकि इस बार कोई जनहानि नहीं हुई है। सरकार द्वारा दी गई सूचना में इसे इमरजेंसी लैंडिंग कहा गया है, लेकिन यह भी कहा गया है कि इस इमरजेंसी लैंडिंग में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना मोरी-आराकोट में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण करने के दौरान एक हेलीकाप्टर के लगवाडा नदी के किनारे हुई है। हेलीकाप्टर को आपात स्थिति में नदी किनारे उतारना पड़ा है। हेलीकाप्टर राहत सामग्री लेकर चीवा के लिए निकला था। पायलट-को पायलट तथा यात्री सुरक्षित हैं।