हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदाग्रस्त थराली व चेपड़ो में आपदा से हुएं नुकसान का जायजा लेते हुए सरकार से आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की मांग की। पूर्व सीएम ने थराली ब्लाक के सोल घाटी समेत दूरस्थ गांवों में गहराते खाद्यान संकट पर जतातें हुए सरकार से ऐसे गांवों में हैली से खाद्यान्न सहित जीवन यापन की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने की मांग की हैं।
मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत देर सांय थराली पहुंचे उनके साथ कपकोट से पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी साथ चल रहे थे उन्होंने आपदा से जूझ थराली के आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही पूर्व सीए ने सोल घाटी समेत तमाम ऐसे गांव जहां अभी भी सड़के बंद चल रही है, उन गांवों में गहराते खाद्यान संकट पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि सोल क्षेत्र में पिछले 11 दिनों से सड़क बाधित चल रही है साथ ही कुराड़,पार्था ,सगवाड़ा,समेत देवाल विकासखण्ड में भी कई ऐसे अन्य गांव हैं जहां सड़क मार्ग बाधित होने के चलते खाद्यान संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में सरकार को हैली की मदद से खाद्यान एवं अन्य जरूरी जीवन यापन की वस्तुओं की आपूर्ति कर संकट से जूझ रहे गांवों को राहत पहुंचानी चाहिए।
थराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत चेपडो पहुंचे और यहां भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार आपदप्रभावितो को हरसम्भव मदद पहुँचाये साथ ही जिन लोगो के मकान ,दुकान का नुकसान हुआ है रोजीरोटी पर प्रभाव पड़ा है उन्हें भी राज्यसरकार राहत देने का काम करे उन्होंने कहा कि चेपडो बाजार को दोबारा से बसाने की दिशा में सरकार काम करे और आपदा से प्रभावित थराली में आबादी को सुरक्षित करने का काम प्राथमिकता से किया जाएं। पूर्व सीएम ने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आपदा की इस घड़ी में आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने की अपील की।
इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, बागेश्वर के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, थराली के ब्लाक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, कनिष्ठ प्रमुख राजेश चौहान सहित तमाम नेताओं एवं आपदा पीड़ितों ने 22 अगस्त को आई आपदा और उसके बाद क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से हो रहें भूस्खलन, भू-धंसाव एवं इससे हो रहें नुकसान की जानकारी पूर्व सीएम को दी।इस पर पूर्व सीएम ने आपदा पर अपनी गहरी चिंता जताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ हैं।