देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाले के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
पुलिस निदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एक बयान जारी कर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। अशोक कुमार के अनुसार ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपने फेसबुक पेज में इस बारे में जानकारी प्रसारित की है। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।