रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। अभिनीत बधाणी महोत्सव के दौरान उतराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल हूरणी को दिन… व खेला पासो..पर मौजूद जन समुदाय जम कर थिरका।
रामलीला मैदान थराली में आयोजित हो रहे बधाणी महोत्सव की पहली सांस्कृतिक रात्री में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। जबकि शनिवार को दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रघुकृति संस्कृति संस्थान देवप्रयाग के विधार्थियों द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण पर बेहतरीन नाटक धनंजय देवराडी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।जिसकी जमकर सराहना की गई।इस मौके पर लोक गायक कुंदन बिष्ट व प्रदीप बुटोला ने नंदा तेरी जात पेटण पठी गे… के गायन पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके अलावा क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा झोड़ा, चांचरी,चफूला आदि की प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। शानदार प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में सरकारी विभागों व स्वायत समुहों द्वारा लगाए गए स्टाल भी आकृष्ण का केन्द्र बनें हुए हैं। इस मौके पर कृषि विभाग के द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने से संबंधित जानकारियां दी। रात्रिकालीन कार्यक्रम का उद्घाटन थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा ने किया। जबकि दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, एसबीआई थराली के शाखा प्रबंधक सुनीत,प्रधान डुंग्री दीपा बिष्ट,चिड़िगा बसंती बिष्ट, प्रधानाध्यापक डॉ रमेश खंडूड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरपाल सिंह रावत आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रमुख राकेश जोशी ,मेला अध्यक्ष रमेश देवराडी, पिंडर घाटी बहुद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र ,संयोजक गंगा सिंह बिष्ट कुंवर सिंह रावत नंदू बहुगुणा, नंदा बल्लभ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।