रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: किसी भी विभाग में सेवानिवृत्ति या स्थानान्तरण एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया होती है,परन्तु कभी कभार ऐसे पल बेहद ही भावुक कर देने वाले होते हैं। आज 31मार्च 2023 को ऐसा ही पल जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के हिस्से भी आया। जब सभी लोग विदाई समारोह के लिए पुलिस कार्यालय में उपस्थित थे।आपको बताते चले कि रुद्रप्रयाग पुलिस मे अपर उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने सशस्त्र पुलिस मे वर्ष 1982 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे,अपनी शुरुआती सेवायें विभिन्न पीएसी वाहिनियों में दी गयी।इसके अतिरिक्त इनके द्वारा जनपद चमोली एवं जनपद रुद्रप्रयाग में अपनी सेवायें दी गयी।वर्तमान समय में इनके द्वारा जनपद के यातायात पुलिस संवर्ग में अपनी सेवायें दी जा रही थी।बेहद ही मिलनसार एवं हर किसी की मदद की भावना रखने वाले राजपाल सिंह आज 41वर्षों की सराहनीय सेवा के उपरान्त पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।ये मूल रूप से गुप्तकाशी के निवासी हैं तथा अपने आखिरी कुछ वर्षों की सेवा गृह जनपद में नियुक्त रहकर दे रहे थे।
विदायी समारोह के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं यातायात निरीक्षक द्वारा इनके विभाग को दी गयी सेवाओं एवं इनकी कर्तव्यपरायणता के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। वहीं राजपाल सिंह द्वारा पुलिस परिवार एवं सभी सहयोगियों सहित उच्चाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से पुलिस विभाग में इतनी लम्बी समयावधि कब बीत गयी पता ही नहीं चला।उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पहले और नये दौर में काफी परिवर्तन आ गया है,अब विभाग के स्तर से भी काफी सुविधायें मिलने लगी हैं।पुलिसिंग का पैटर्न भी बदल गया है।उनके द्वारा यही कहा गया कि समय के साथ पुलिसिंग में बदलाव भले ही आ गया हो,परन्तु विभाग के अन्दर रहते हुए ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा,उच्चाधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक डाँ विशाखा अशोक भदाने ने कहा कि ऐसा भावुक पल हरेंक कार्मिक के साथ आता है,सौभाग्य की बात है कि आपके परिवारजन भी यहां पर उपस्थित हैं,अब आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताकर जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करनी है।आगामी समय में पुलिस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए होगा तो बेझिझक प्राप्त कर सकते हैं।पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके देयक व पेंशन प्रकरण इत्यादि समय से तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित लिपिकों को निर्देशित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इनको शाॅल ओढ़ाकर,मुख्यालय एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद स्तर पर तैयार किये गये मोमेन्टो दिया गया।सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार आज सेवानिवृत्त हो रहे,राजपाल सिंह की दीर्घायु,सुखी व समृद्ध जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल,निरीक्षक यातायात श्याम लाल,प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक मनोज नेगी सहित पुलिस कार्यालय का स्टाफ व इनके परिजन उपस्थित रहे।