रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में विगत 3 वर्षों से अपनी ईमानदार छवि, मृदुभाषी स्वभाव के धनी और हंसमुख मिजाज सेवा देने के बाद पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली का स्थानान्तरण पौड़ी गढ़वाल हो गया है।
आज 22 दिसंबर 2021 को पुलिस कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में उनको विदाई दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली को विदाई देते हुए पुलिस अधीक्षक आयूष अग्रवाल ने उनकी सेवाओं की प्रसंसा करते हुए उन्हें पुलिस मोमेंटो भेट किया।
आपको बता दे गणेश लाल कोहली जनपद रुद्रप्रयाग में जनवरी 2019 से नियुक्त हुए थे और अपने लगभग 3 वर्ष के सेवाकाल में जनपद में नियुक्त रहने के बाद आज पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरण हेतु प्रस्थान कर रहे हैं।
विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित प्रभारियों द्वारा उनके अधीनस्थ बिताए गए पलों को साझा किया गया। अत्यंत सरल और मृदु स्वभाव तथा अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता की छाप इनके द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों पर डाली गई है।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, निरीक्षक यातायात श्यामलाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह गुसाईं, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविंद्र कुमार कौशल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रभारी डीसीआरबी सुरेश चंद्र बलूनी, प्रभारी साइबर सेल देवेंद्र असवाल, वाचक सुबोध कुमार ममगाईं, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक/प्रभारी सोशल मीडिया सेल नरेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।