फोटो- एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन सौंपते जिपं सदस्य सूरज सैलानी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उर्गम वार्ड के जिला पंचाययत सदस्य सूरज सैलानी ने मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को ज्ञापन भेजकर 15वें वित्त की धनराशि को यथावत रखने की मांग की है।
यहाॅ एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि 15वाॅ वित्त की अनुमन्य धनराशि मे कटौती कर केवल 15 प्रतिशत धनराशि ही आंवटित किए जाने का समस्त जिला ंपंचायत अध्यक्ष व सदस्य घोर विरोध करते हैं। ज्ञापन में जिला पचायतों को पूर्व की भाॅति 35 प्रतिशत धनराशि आंवटित किए जाने, केन्द्रीय मानकों अथवा अपरिहार्य कारणों से यदि 35 प्रतिशत धनराशि आंवटित नहीं की जा सकती तो राज्य सरकार 20 प्रतिशत की धनराशि आंवटित कर, आंवटित किए जाने वाली राशि की भरपाई किए जाने, की व्यवस्था करे। राज्य वित्त से जिला पंचायतों को प्राप्त धनरशि का उपयोग वेतन, भत्ते, पेंशन, व वाहन रख-रखाव पर ही व्यय हो जाता है, ऐसे में सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त राशि नहीं मिल सकेगी।
ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि धनराशि मे कटौती का निर्णय यथाशीध्र वापस नहीं लिया जाता तो जिला पंचायत सदस्य व अघ्यक्ष संगठन तथा क्षेत्र प्रमुख व क्षेपं सदस्य संगठन सयुक्ंत रूप से इस निर्णय का विरोध करते हुए आंदोलन के लिए वाध्य होगा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र प्रमुख संगठन द्वारा काली पटटी बाॅध कर किए जा रहे संाकेतिक विरोध का समर्थन किया गया।
ज्ञापन की प्रति जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है।









