डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर्रावाला चौकी क्षेत्र स्थित एक कार शोरूम के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कुआवाला के पूर्व प्रधान प्रमोद यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 5 सितंबर को दोपहर लगभग 1:30 बजे वह अपने घर जा रहे थे तभी किया कार कंपनी के शोरूम के सामने सर्विस लाइन पर शोरूम की गाड़ियां खड़ी थीं और शोरूम से भी एक गाड़ी बाहर निकल रही थी, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। जब उन्होंने कर्मचारियों से गाड़ियां हटाने को कहा तो एक कर्मचारी उनसे बहस करने लगा। इसके बाद शोरूम से दो–तीन अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि शोरूम के कर्मचारी आए दिन लोगों से बहस और मारपीट करते रहते हैं तथा माहौल खराब करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शोरूम कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।