फोटो- नई एसओपी के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते ब्यापारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। लाॅकडाउन बढाए जाने व नई गाइड लाइन के विरोध मंे ब्यापारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। आक्रोशित ब्यापारियों ने कहा यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आंदोलन को और तेज किया जाऐगा।
प्रदेश सरकार द्वारा नई एसओपी जारी किए जाने के बाद ब्यापारियों मे भारी आक्रोष है। गुस्साए ब्यापारियों ने ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंण्डारी के नेतृत्व मे यहाॅ मुख्य चैराहे पर नारेबाजी करते प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। ब्यापारियों को कहना हे कि पिछले दो महीने से कई दुकाने तो खुली ही नही लेकिन शराब की दुकान को हफ्ते मे तीन दिन खोलने का निर्णय लिया गया।
ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंण्डारी ने कहा कि जरूरी सामानो की दुकानो को हफ्ते मे दो दिन खोले जाने की अनुमति दी जा रही है जबकि शराब की दुकान को तीन दिन खोले जाने का फरमान जारी हुआ है। जो सरासर गलत है। उनका कहना था कि ब्यापारी शुरू से ही आड-इवन तर्ज पर ब्यापारिक प्रतिष्ठानो को खेाले जाने की मांग कर रहे है। लेकिन ब्यापारियों की एक नही सुनी जा रही है। कई ब्यापारिक प्रतिष्ठान तो पिछले देा महीनो से खुले ही नही। ऐसी स्थिति मे अब ब्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट ख्डा हो गया है।
ब्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार ब्यापरियों की मांगो के अनुरूप जल्द सकारात्मक निर्णय नही लेती है तो पूरे प्रदेश मे ब्यापारी जबर्दस्त आंदोलन के लिए बाध्य होगे। सोमवार को पुतला दहन करते वालो मे ब्यापार संध अध्यक्ष श्री भंडारी के अलाव महामंत्री जयप्रकाश भटट, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह सहित सभी ब्यापारी पदाधिकारी व ब्यापारी मौजूद रहे।