डोईवाला। कोतवाली के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित एक कबाड़ स्टोर में दीपावली की रात आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर भस्म हो गया। फायर ब्रिगेड के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। हरिद्वार रोड पर आमिर के कबाड़ी स्टोर में आग लगी। एक गत्ते पर लगी आग देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।
माना जा रहा है कि आतिशबाजी से उठी चिंगाई स्टोर में किसी ज्वलनशील गत्ते ने पकड़ी और स्टोर पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। सभासद ईश्वर रौथान एवं स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के वाहन आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।
कबाड़ी के स्टोर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने लाइन में करंट बंद कराया। बहुत मश्क्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका।