रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जखोली: जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का स्थानीय लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ आगाज हो गया है।प्रथम दिन शनिवार को बतौर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी,ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया है।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय लोगों का अभिवादन किया व कहा कि मेले जहां हमारी संस्कृति के संरक्षण व आपसी मिलन का माध्यम होते है,वहीं सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने में मेले सहायक होते हैं।उन्होंने कृषि विभाग द्वारा देशी हल पर काश्तकारों को विधायक निधि से सब्सिडी पर उपलब्ध करने की बात कही है।
मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति व गांवों में उत्पादित प्रोडक्ट को मेले के माध्यम से प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।उन्होंने विभागीय स्टालों पर जिला स्तरीय अधिकारियों के न होने पर विधायक से सभी सक्षम अधिकारियों को मेला स्थल पर उपस्थित दर्ज करने की अपील की है।इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जखोली महिला मंगल दल देवल,कपणियां एवं जखोली की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मेले में स्थानीय कलाकारों सौरभ मैठाणी,विजय पंत,शकुन्तला रमोला,संस्कृति विभाग व साथियों ने गढ़वाली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अधिक से अधिक मौका मिलेगा।मेले में विभिन्न विभागों ने स्टाल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को विभागीय जानकारियों व योजनाओं से अवगत कराया है।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना व समूह गान से अतिथियों का स्वागत किया।
मेले के शुभ अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल,जिपं उपाध्यक्ष सुमन तिवारी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी,जिपंस भारत भूषण भट्ट,महावीर पंवार,मेहरबान सिंह रावत,ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र सिंधवाल,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भण्डारी,क्षेपंस भूपेंद्र भण्डारी,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा,प्रधान शीला भण्डारी,शशी नौटियाल,प्रधान शम्भु उनियाल,लखपति भट्ट भूपेन्द्र भण्डारी, अजय पुंडीर थे।
ReplyForward
|