ज्योतिर्मठ, 01जून।
प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद विश्व धरोहर फूलों की घाटी रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दी गई, घांगरिया मे पर्यटकों एवं ईडीसी भ्यूँडार, व सरपंच की मौजूदगी मे वन विभाग ने विधिवत फूलों की घाटी का द्वार खोला।
पहले ही दिन विभिन्न प्रदेशों के 80पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया। फूलों की घाटी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल के अनुसार घाटी मे प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सभी दिशा निर्देशों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं।
फूलों की घाटी खोलने के अवसर पर अनुभाग अधिकारी जय प्रकाश, अरविन्द सिंह, प्रीतम सिंह रावत, मनोज भट्ट, नागेंद्र सिंह पंवार, व मनीष सनवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।