डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर साकिर हुसैन और उपाध्यक्ष पद पर सन्दीप जोशी को चुना गया। रविवार को एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के स्वयंसेवको की बैठक कुड़कावाला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में रक्त स्वयंसेवकों ने निर्णय लिया कि वे किस प्रकार लोगों को रक्त की आवश्यकता होने पर सहायता प्रदान कर सकते हैं। सभी के विचार लेकर समिति की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर साकिर हुसैन, उपाध्यक्ष सन्दीप जोशी, सचिव आसिफ हसन, सह सचिव अब्दुल माजीद अंसारी व कोषाध्यक्ष शहदाब हसन को चुना गया। कार्यकारणी सदस्य कमाल अहमद, विनोद बगियाल, मो आसिफ, परवेज अली बनाए गए। वही अभिनव शर्मा, मनोहर सिंह सैनी, सुवर्धन शाह, अशरफ अली, नवल किशोर यादव व जावेद हुसैन को संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि सभी रक्त स्वयंसेवकों का उद्देश्य यही होता है कि जहाँ भी किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो, वहाँ उसे समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाए। सचिव आसिफ हसन ने बताया कि समिति अब तक कई रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुकी है। समिति पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। बैठक में शहदाब हसन, परवेज अली, सुमित थपलियाल, मोहम्मद आसिफ आदि रहे।