रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ संजय तिवाडी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानसिक रोग चिंता का विषय बना हुआ है। इस समस्या से मुक्त होने के लिए हमें अपनी सोच सकारात्मक रखनी होगी।
विधिक जागरुकता कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रियंका चौहान द्वारा पेड़.पौधे हमारे लिए कितने जरूरी है के संबंध में जानकारी दी गयी।रिटेन अधिवक्ता यशोदा खत्री ने बताया कि खान.पान एवं तनाव मुक्त जीवन शैली ही हमें स्वस्थ रख सकती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज बडोनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीएस गुसांई, डॉ साकिब, डॉ राजीव गैरोला सहित यशवन्त सिंह नेगी, कमलेश नेगी, पीएलबी चन्द्र लाल आदि उपस्थित थे।