गोपेश्वर /ज्योतिर्मठ, 24फरवरी।
वन संरक्षक/निदेशक नन्दा देवी बायोस्फीयर रिजर्व द्वारा अधिकारियों /कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ फारेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के आवहान पर वन विभाग मे कार्यरत कार्मिकों के समस्त संगठनों ने वन संरक्षक के शीघ्र स्थानांतरण न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे रविवार को वन विभाग के समस्त कार्मिकों की हुई बैठक मे कहा गया कि वन संरक्षक नन्दा देवी बायस्फीयर रिजर्व द्वारा लगातार अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, पूर्व मे फारेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने वन संरक्षक का तीन दिन मे स्थानांतरण करने की मांग की थी।
स्थानांतरण न होने पर गुस्साए वन विभाग के सभी संगठनों ने सयुंक्त मोर्चा संघर्ष समिति का गठन करते हुए प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव, मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री के साथ ही बद्रीनाथ के विधायक को भेजकर एक सप्ताह के अन्दर वन संरक्षक पंकज कुमार के स्थानांतरण की मांग की है, ऐसा न होने पर वन विभाग के समस्त संगठन अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना /प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगें।
पत्र पर सयुंक्त मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश नेगी, सचिव सुमित बिष्ट, के हस्ताक्षर हैं।
सयुंक्त मोर्चा संघर्ष समिति की इस बैठक मे संरक्षक बीरेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष सुधांशु कपरुवाण व अनूप कुमार,महामंत्री कुलदीप खंडूरी, सचिव सुमित बिष्ट, सह सचिव राकेश चन्द्र व रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष तरवेज अली, सह कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सेमवाल, विधि सलाहकार प्रमोद भट्ट सहित संगठन पदाधिकारी व मीडिया प्रभारी एवं सभी संगठनों के कर्मचारी मौजूद रहे।