कमल बिष्ट, कोटद्वार। देर शाम प्रजापति सभा की एक बैठक का आयोजन श्री भैंरव मन्दिर आम पड़ाव में किया गया। जिसकी अध्यक्षता फकीर चंद्र प्रजापति ने की। प्रजापति सभा की बैठक में सर्व सम्मति से प्रेम कुमार प्रजापति को अध्यक्ष बनाया गया तथा नई कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष-रामकुमार प्रजापति,सोहन सिंह क्षेत्रीकोषाध्यक्ष-विजय कुमार प्रजापति सचिव बृज मोहन, प्रजापति समिति संचालक रामगोपाल प्रजापति समिति सलाहकार -चांद बाबू प्रजापति,बिरम सिंह प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, मंत्री-रामप्रसाद प्रजापति मन्दिर सेविका-राधा देवी सदस्यगण विनीत, रजत, रवि, संदीप, गौरव, सागर, अंकुश, आशू, सन्नी, मनोज, सौरव, सुनील,नीटू, नरेंद्र, दीपक एवं सूरज को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाईन पालन करते हुए, समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार प्रजापति ने कहा की श्री भैंरव मन्दिर एवं प्रजापति सभा से जुड़े जनहित कार्यों मे बड़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे।












