डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाइयां भी वितरित की गईं। शुक्रवार को आयोजित इस कैंप में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिविर में पहुंचे डॉ. तौफीक अहमद और डॉ. निहारिका ने छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किए। उन्होंने कहा कि शीतकाल में सर्दी, खांसी, कफ एवं ठंड की दिक्कतें ज्यादा होती हैं, ऐसे में ठंडी चीजों का सेवन बंद कर मौसम के अनुसार आहार लेना चाहिए तथा ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े अवश्य पहनने चाहिए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक जोशी द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। कैंप शनिवार को भी जारी रहेगा। स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन में वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल, विवेक बधानी, हिमांशु कश्यप आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी मेघा रानी, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, अर्चना पाल, भुवनेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।











