रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। परम हिमालय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार को राजीवनगर केशवपुरी के सामुदायिक मिलन केंद्र में सुबह 10.00 से 2.00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचे।
परम हिमालयन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के साथ.साथ चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर भी है जो कि खैरी रोड डोईवाला में स्थित है। कॉलेज प्रशासन द्वारा समय.समय पर क्षेत्र के अलग.अलग स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया जाता है।
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ विजय राय ने बताया कि परम हिमालयन कॉलेज के सभी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रेगुलर जांच शिविर का आयोजन करवाया जाता है ताकि उस क्षेत्र के मरीज और आम जानत भी अपनी समस्याओं का निशुल्क इलाज करवा सकें और उन्हें अपने भीतर की बीमारियों का पता भी चलता रहे।
अक्सर कई लोगों को अपनी बीमारी का पता नहीं होता जिसके कारण वह अपनी बीमारी को अपने शरीर में ही लेकर सारी जिंदगी घूमते रहते हैं जिससे अंततः उनकी मृत्यु हो जाती है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी बीमारी कभी ठीक नहीं हो सकती परन्तु होम्योपैथिक में हर लाइलाज बीमारी का इलाज संभव है। इसी बात को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का यह मकसद यह भी है कि गरीब और जरूरतमंद भी अपनी बीमारियों का इलाज करवा सके।
कोरोनावायरस और अन्य कई बीमारियां उन्हें जल्दी होती है जिनकी इम्यूनिटी स्ट्रांग नहीं होती होम्योपैथिक दवाइयों से इंसान के शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग हो जाती है जिससे वह कई तरह की बीमारियों और वायरस से बच सकता है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में 150.200 मरीज अब तक देखे जा चुके हैं और अनुमन हर शिविर में मरीजों की संख्या 200 से 500 की होती है। उन्होने क्षेत्र की वार्ड मेंबर श्रीमती रेनु पत्नी अमित कुमार का भी आभार वियक्त किया क्योंकि उनके द्वारा और उनके सहयोग से ही शिविर सफल हुआ।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ विजय राय डॉक्टर ममता नेगी, डॉक्टर सचिन केशारी, डॉ अनिरुद्ध पुंडीर, डॉक्टर अमित कुमार, डॉ वंदना अंथवाल, डॉक्टर परोक्ष गर्ग, डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ प्रिया, डॉ पारुल गुप्ता, डॉ गरिमा, अतुल शर्मा, बिंदु गुप्ता, तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।