
गैरसैंण। गुरूवार को भी लाँकडाउन के तहत 10 बजे बाद गैरसैंण नगरीय क्षेत्र और मेहलचौरी, पांडुवाखाल, नागचूलाखाल, माईथान पूरी तरह बंद रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसान महिला पुरूष कृषि पशुपालन कार्य में रोज की भाँति जुटे रहे। ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीणों को सावधानी वर्तने की सलाह दी जा रही है। घंडियाल के प्रधान बलवंत सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल दो चार दिन की राशन बची है राशन की दुकानों में राशन उपलब्ध नहीं है। सरकार को इसके लिए जल्दी ही उपाय करना होगा।
उपजिलाधिकारी का कहना है कि गुरूवार को सभी क्षेत्रों में राशन पहुंच जायेगी इसके लिए उन्होंने आदेश जारी कर दिये हैं। सदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जहां गैस एक्टेशन प्वाइंट नहीं हैं उन क्षेत्रों में गैस आपूर्ति नहीं हो पा रही है। एच पी गैस के प्रबंधक एच एस रावत का कहना है कि जो क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़े हैं वहां तक गैस पहुंचाने के लिए प्रमिशन मिलने पर प्रयास किया जायेगा । खाद्यान्न सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण पर कड़ी चौकसी के लिए उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एनटी राकेश पल्लव और थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह पूरी तरह
से चौकसी वर्ते हुए हैं। जनता को मूलभूत आवश्यकताओं के खातिर परेशान न होना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। कोरोना ने जंग जीतने के लिए धैर्य के साथ जनता का सहयोग भी अपेक्षित है।