फोटो…प्रवासियों का गौचर पहुंचने का क्रम जारी ।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। कोरोना संकट की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी है। बुधवार को गुजरात सूरत से 101, पुणे से 85, पंजाब चण्डीगढ से 110 तथा देहरादून से 22 सहित कुल 318 प्रवसियों के गौचर में पहुॅचने का सिलसिला जारी है।
देर रात तक सभी प्रवासी गौचर पहुॅच जाएंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार प्रवासियों की गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। यहाॅ पर सभी प्रवासियों को भोजन की व्यवस्था भी की गई है। रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में ठहराया जा रहा है। जबकि ग्रीन और औरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों को मेडिकल जाॅच के बाद होम क्वारेन्टीन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने होम क्वारेन्टीन किए गए प्रवासियों को संबधित तहसील मुख्यालय से उनके गतंब्य स्थलों तक भेजने की भी पूरी व्यवस्था की है। प्रवासियों ने शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। सभी प्रवासी घर गांव पहुॅचने पर बेहद खुश है।
फोटो…प्रवासियों का गौचर पहुंचने का क्रम जारी ।












