फोटो– औली के स्कीइंग स्लोप पर निर्मित कृतिम बर्फ ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली पयटकों व स्कीइंग प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार है। कृतिम बर्फ बनाने का कार्य भी शुरू हो गया। चियरलिफट का भी मेंिटनेंस कार्य पूरा हो चुका है। 8 जनवरी से स्कीइंग कोर्स शुरू होंगे।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली में इस वर्ष नवबंर माह से ही बर्फबारी का क्रम शुरू होने से स्कीइंग प्रेमियों के साथ शीतकालीन पर्यटन से जुडे ब्यसायियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। शीतकालीन खेल प्रेमियों की उम्मीद है कि इस शीतकाल मे औली मे जोरदार बर्फबारी होगी।
औली मे अगले वर्ष फरवरी प्रथम सप्ताह मे सैफ जूनियर स्कींइग चैपिंयनशिप का आयोजन प्रस्तावित है। जीएमवीएन व पर्यटन महकमे का पूरा प्रयास है कि बर्फ के विना सैफ जूनियर औली के हाथ से न निकले, इसके लिए जीएमवीएन इन दिनो कृतिम बर्फ बनाने मे जुटा हैं। विगत दो दिनो से रात्रि को न्यूनतम तापमान मिलने पर कृतिम बर्फ बनाई जा रही हैं। जीएमवीएन के महापबंधक-पर्यटन बीएल राणा के अनुसार औली मे स्नो मेंिकंग सिस्टम कार्य कर रहा है। और पिछले दो दिनो से रात्रि को बर्फ बनाने का काम चल रहा है। निगम का प्रयास है कि स्कीइंग के लिए पर्याप्त बर्फ तैयार कर ली जाय। ताकि निगम द्वारा संचालित सात व चैदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स भी विधिवत संचालित हो सके। कहा कि गत वर्ष तो स्कींइंग के अपर स्लोप पर कृतिम बर्फ तैयार की गई थी। लेकिन पिछले दो दिनो से स्कीइंग के लोअर स्लोप पर कृतिम बर्फ तैयार की जा रही है।
इधर नए साल के जश्न के लिए औली पंहुचने वालो की बेहताशा एडवाॅस बुकिंग को देखते हुए रज्जु मार्ग परियोजना के प्रबंधन ने भी रोप-वे व चियरलिफट की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हैं। ताकि शीतकाल के पर्यटन सीजन मे कोई तकनीकी दिक्कते न हो। रोप-वे प्रोजेक्ट के आपरेशन मैनेजर इंजीनियर दिनेश भटट के अनुसार चियरलिफट मेंटिनेंस का कार्य पूरा हो गया हैं। सोमवार से चियरलिफट विधिवत कार्य शुरू कर देगी। जबकि रोप-वे की रंनिग मेंटिनेंश का कार्य निंरतर जारी है।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र अपने स्थापना वर्ष से ही औली मे स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स संचालित करता है। जिसमे देश व विदेशो के स्कीइंग प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेते हैं। सात दिवसीय व चैदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स के लिए बुंिकंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जीएमवीएन के स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल ने बताया कि निगम द्वारा आगामी आठ जनवरी से स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जाऐगा। जिसके लिए आॅन लाइन बुंकिग शुरू हो गई है।