पिथौरागढ ,16 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 130 ईको टीए (कुमाऊँ) के जवानों ने घनश्याम ओली अनाथालय, पिथौरागढ़ के बच्चों के कल्याण हेतु सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट को एक उच्च क्षमता वाला आरओ (जल शुद्धिकरण यंत्र) प्रदान किया गया। यह अनाथालय 50 से अधिक निर्धन एवं अनाथ बच्चों की देखभाल करता है, और इस योगदान से बच्चों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे उनके स्वास्थ्य एवं कल्याण में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस योगदान का विशेष भावनात्मक महत्व भी रहा, क्योंकि यह अनाथालय के बच्चों द्वारा सैनिकों को भेजी गई राखियों के प्रत्युत्तर स्वरूप किया गया, जो आपसी सम्मान, स्नेह एवं देखभाल के गहरे रिश्ते का प्रतीक है।
इस मौके पर अनाथालय परिसर में एक संक्षिप्त किन्तु अर्थपूर्ण ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। 130 ईको टीए (कुमाऊँ) के प्रतिनिधियों ने बच्चों एवं स्टाफ के साथ आत्मीय संवाद किया तथा मिठाई वितरित कर उत्सव की गरिमा को और बढ़ाया।
जवानों का यह सद्भाव एवं सामाजिक सहभागिता का कार्य न केवल अनाथालय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि नागरिक-सैन्य सौहार्द को भी सुदृढ़ करता है। यह इकाई की सामाजिक उत्तरदायित्व एवं समुदाय कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है।
जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बरम स्थित द आस्था विजन एकेडमी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट नीरज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने तिरंगे झंडे के तीनों रंगों और चक्र की जानकारी साझा करते हुए सामाजिक सौहार्द से रहने की अपील की। प्रबंधक उमेद सिंह बोरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद आस्था विजन एकेडमी से हर वर्ष बड़ी संख्या में बच्चे नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल घोडाखाल में प्रवेश कर रहे हैं। संचालन प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद ने किया।