रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
घोलतीर-कोठगी मोटर पुल को लेकर एक सप्ताह पहले सामाजिक कार्यकर्ता अनदीप नेगी ने अनशन किया था। लम्बे समय से इस मोटर पुल की आवाज उठती रही है।
वही आज कोठगी में स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने लोगों से मिलकर पुल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह मोटर पुल पहले वर्ड बैंक के द्वारा स्वीकृति पर बनना था, मगर सर्वे के दौरान किसी जमीनी विवाद से इंकार करते हुए वनभूमि की आपत्ति भी दर्ज कराई, जबकि विश्व बैंक का सीमित तय समय होता है, जिसके चलते वर्ल्ड बैंक की योजना यहॉ से हट गई।
विधायक चौधरी ने कहा कि अब घोलतीर-कोठगी मोटर पुल लोकनिर्माण विभाग को ट्रान्सफर हुआ है, जल्द ही जिसके लिए धन स्वीकृति मिलेगी और कल26 नवम्बर को मुख्यमंत्री जखोली में इस पुल की घोषणा भी करेंगे। इस क्षेत्र के लोगों को सौगात मिलेगी। साथ ही कोठगी सेम में जल्द ही नर्सिंग कालेज का भी शुभारम्भ होगा।
विधायक भरत चौधरी ने जनता के सामने छिनाका, कोठगी, मदोला आदि गाँवों को दी गई विधायक निधि का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कुछ कथाकथित लोग बिना सच्चाई जाने लोगों को गुमराह कर देते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहे।
उन्होंने कहा कि जनता को अधिकार है अपनी जरूरतों के लिए आवाज उठाने की, मगर किसी के बहकावे में आकर भ्रम ना फैलायें, आज हर व्यक्ति समझदार है।
विधायक चौधरी ने कहा कि अनदीप नेगी के स्वस्थ को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया, मगर उसके बाद भ्रम फैलाने वाले खुद क्यों अनशन पर नहीं बैठे, इससे साफ होता है कि अनदीप नेगी के कंधे पर राजनीतिक बंदूक रख कर लोगों में अफवाहें फैलाने की साजिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने विधायक से कहा कि बच्चों ने जल्दबाजी में जो निर्णय लिया और जिन्होंने भी अफवाहें फैलाई उन सबको दरकिनार करते हुए पुल निर्माण में अपना पूरा सहयोग क्षेत्र वासियों को देते रहना चाहिए। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, सामाजिककर्ता देवी प्रसाद थपलियाल, कोठगी, छिनका, भटवाड़ी, मदोला से आये लोग मौजूद रहे।












