हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल ने विकास खंड देवाल के अंतर्गत सेलखोला व पूर्णा गांव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ितों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बीते दिनों सोमवार की देर रात सेलखोला गांव में बिना बरसात के अचानक से गांव के पीछे से भू-धंसाव के साथ ही भूस्खलन होने लगा जिस वजह से रात को ही यहां के 10 परिवारों को अपने घरों को छोड़कर देवाल बाजार के होटल एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी जबकि देवाल से लगें पूर्णा गांव में एक सप्ताह से अधिक समय से भूस्खलन के कारण 15 परिवारों के ऊपर खतरें के बादल मंडराने लगा है जिसे देखते हुए प्रशासन ने पीड़ितों को जीएमवीएन पर्णा में रखा गया हैं। बुधवार को राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल सेलखोला एवं पूर्णा गांव में आपदा के कारण हुएं नुकसान का आंकलन करते हुए पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ हैं।इस मौके पर भाजपा नेता गोविंद सोनी,भानु कुनियाल आदि नेता मौजूद थे।