रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के माध्यम से बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आयोजित कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मत का अनिवार्य रूप से उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की विद्यार्थियों ने मतदान करने हेतु मानव श्रृंखला बनाते हुए वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समूह नृत्य में पहला स्थान, आइशा व अंजली ने द्वितीय तथा सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फेंसी ड्रेस में अंबिका ने पहला, मान्या भट्ट व अंबिका द्वितीय तथा आयुषी बेंजवाल ने तीसरे स्थान पर रहीं। जिसमें छात्र छात्राओं को प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अध्यापिकाओं द्वारा सभी छात्र.छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान बाल विकास विभाग से महिला कल्याण अधिकारी दीपिका कांडपालए प्रधानाचार्य रागिनी नेगी, महेश्वरी रावत, मीना झिक्वाण, किरण, ज्योति, प्रीति, बीएलओ की सदस्य व विद्यालय कि सभी शिक्षक व कर्मचारी वर्ग और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।