फाइल फोटो- केबिल कार- जोशीमठ-औली रोप वे।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-औली रज्जुमार्ग के किराए मंे स्थानीय लोगांे को छूट दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जोशीमठ नगर पालिका सभासद अमित सती व समीर डिमरी तथा अन्य युवावो व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्य मंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ के स्थानीय निवासियों ने विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली को शीतकालीन खेलों के लिए विकसित करने मे शासन-प्रशासन को भरपूर सहयोग किया। अपनी पुश्तैनी काश्तकारी की भूमि भी औली के विकास को समर्पित की। लेकिन अब सहयोग करने वाले स्थानीय निवासियों से ही रज्जु मार्ग व चियर लिफ्ट का बढा हुआ किराया लिया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है, और स्थानीय लोग बढा हुआ किराया देने मे भी असमर्थ है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि स्थानीय निवासियों से रज्जुमार्ग व चियर लिफ्ट के बढे हुए किराए का 25प्रतिशत ही निर्धारित किया जाय ताकि औली के विकास मे अपना योगदान देने वाले काश्तकार व स्थानीय लोग भी रज्जुमार्ग व चियर लिफ्ट से आवागमन कर सके।
ज्ञापन देने वालो मे पालिका सभासद द्वय अमित सती व समीर डिमरी के अलावा पंकज रावत, महाबीर विष्ट, संतोष पवांर,प्रवेश डिमरी, दिनेश शाह व संजय आदि प्रमुख है।
ज्ञापन की प्रति पर्यटन मंत्री, अध्यक्ष गढवाल मंडल विकास निगम, प्रबन्ध निदेशक गढवाल मंडल विकास निगम को भी पेषित की गई है।