यूपी चुनाव में बीजेपी कर सकती है उपयोग
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है? इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में तेजी से फैल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी मीडिया को दी थी और आज प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी यूपी के चुनाव में शायद वह दावेदारी ठोक सकती हैं। भाजपा जिस तरह ओबीसी महिमामंडन कर रही है, बेबी रानी मौर्य ओबीसी वर्ग से ही आतीं हैं। इसलिए यूपी चुनाव में भाजपा उनका उपयोग करने की सोच रही हो। यह इस्तीफा इसी का परिणाम हो सकता है।
उत्तराखंड कभी मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं तो बग राज्यपाल ने ही इस्तीफा दे दिया है। इससे विपक्ष को बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया है। जिससे साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदल जाना और अब उत्तराखंड को एक नया राज्यपाल मिल सकता है।