देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मारक क्षमता को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकारी दफ्तरों को बंद रखा गया है।
25 अप्रैल को जारी किए गए आदेश के अनुसार तीन दिन के लिए 28 अप्रैल तक सरकारी दफ्तरों को बंद किया गया था। लेकिन अब इस अवकाश को तीन और बढ़ा दिया गया है। अब 1 मई तक अवकाश की घोषणा की गई है। स्वास्थ्य सचिव डा.पंकज कुमार पांण्डेय के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार 29, 30 अप्रैल और 1 मई को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।












