कोटद्वार। सामाजिक विकासनागरिक विचार मंच (रजि) उत्तराखण्ड के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। कामरूप नगर देवीरोड़ स्थित गिवंई स्रोत के तट पर पार्वती कुंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता मदनमोहन कोठारी द्वारा की गई। जिसके अन्तर्गत अनेक औषधीय फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, लींची, कठल, वेल, नीम, आंवला आदि प्रजाति के पौधे लगाये गये।
द्वितीय सत्र में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी द्वारा की गई। श्री नवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की बात कही, उन्होंने पृथ्वी एवं जीव जन्तुओं के लिये प्लास्टिक को घातक बताया, डॉ० रमाकान्त कुकरेती ने पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बताया। मदनमोहन कोठारी ने औषधीय पौधों को समाज के लिये उपयोगी पूर्ण लाभकारी बताया, एस०एन० नौटियाल ने नीम में छुपे हुए अनेक गुणों की चर्चा की, सूवेदार अनिल गुसांई सहित वृक्षारोपण में अपना अमूल्य सहयोग दिया और पौधों को संरक्षित करने की बड़ी जिम्मेदारी बताया, इस अवसर पर चर्चा में भाग लेने वालों में शंकर दत्त गौड़, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, डॉ० रमेश चन्द्र नैथानी, सुदीप बौंडियाल एवं श्रीमती विद्या नवानी के
बारिका को जे०पो० ध्यानी की माताजी की स्मृति में पार्वती कुंज रखा गया। उनके द्वारा मां के नाम एक पौधा लगाया गया।