रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यम्युनि की राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी-मदोला में बेटी पढ़ाओ.बेटी बचाओ की थीम पर माँ-बेटी मेले का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुँची बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह एवं विशिष्ट अतिथि श्रीनगर से आई डॉ शशि किरन पांडे व ग्राम प्रधान रोशनी देवी नेगी ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शुभारंम किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व अतिथि स्वागत गीत से किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बेटे-बेटी में कोई अंतर नहीं रहा, जो कार्य पुरुष कर रहे उसी को बेटियां भी सम्मान के साथ कर रही हैं। उन्होंने कहाँ कि मुझे मदोला की महिलाओ से यह सीख मिली हैँ कि आज भी यहां की महिलाए अपनी पौराणिक सभ्यता साड़ी.धोती ओर घूँघट मे रहकर संस्कृति को बचा रही हैँण्उन्होंने कहाँ कि आज पढ़ी लिखी महिलाए अपने बच्चो को पढ़ाने के बहाने बाजार की ओर रुख कर रही है, जबकि हमारे गाँवों में सुद्ध हवा, पर्यावरण के साथ साथ सुद्ध खाने को मिलता है। शिक्षा सबसे जरूरी है। माँ पढ़ी लिखी है, तो बेटी.बेटे भी अच्छी शिक्षा गाँव की स्कूलों में ही ले सकते हैं।
अमरदेई शाह ने कहाँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में महिलाओं से लेकर गरीबों को समान अधिकार दिये जा रहे हैं और हर गाँव का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकाओं, बच्चों, ग्रामीणों और नाट्य टीमों का धन्यवाद किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ शशि किरन पाण्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़े गर्व की बात है कि बेटी पढ़ाओ .बेटी बचाओ की थीम पर माँ.बेटी मेला कार्यक्रम पिछले चार सालो से केवल कोटी.मदोला के विद्यालय मे सुंदर तरीके से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की इस.दौड़ भरी जिंदगी में लोग आपसी रिस्तो को भूलते जा रहे हैं। जिसका परिणाम यह आ रहे हैँ कि हमारी नई पीढ़ी संस्कारो से दूर भगती नजर आ रही ओर नशे की लत पकड़ रही है, यही उम्र समय है, ज़ब हमें बच्चों को सही मार्ग दिखा सकते हैं। शिक्षा, खेल, नृत्य के साथ साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। जिसके लिए योग अनिवार्य है। उन्होंने मदोला गाँव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पूरे गढ़वाल मे मुझे यहां की संस्कृति सबसे अच्छी लगी कि आज भी यहाँ की हर बहू.महिला साड़ी.धोती ओर पल्लू के साथ बडो का आदर्श सम्मान कर रही है।
प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी शाह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बेटी पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र मे आगे बढ़े। माँ.बेटी ही एक दूसरे के सच्चे दोस्त भी है। उन्होंने सभी अभिभावको का आभार जताते हुए कहा कि आप बड़ी संख्या मे कार्यक्रम मे पहुँचे ओर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम मे स्कूली बच्चो, पतंजलि महिला टीम, अभिभावक महिलाओ ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का जनकर मनोरंजन कियाण्साथ ही बच्चो ने भाषण प्रतियोगिता का भी मंचन किया।
कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापिका राजेर्श्वरी शाह, मनोरमा राणा, चंद्रकांला पुरोहित, पूर्णिमा नेगी, अभिभावक संघ अध्यक्ष मंजू देवी, पतंजली टीम की मुन्नी कण्डारी, सीमा गुसाई, गुड्डी भंडारी, रघुलाल, गजेंद्र लाल, सज्जन सिंह, चंद्र मोहन नेगी, ज्योति, बसुदेव, बीरा देवी, लीला देवी, आरती देवी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।