थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नेहरू युवा केंद्र चमोली के सौजन्य से विकासखंड थराली के कुलसारी में स्वच्छ गांव, हरित गांव के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गांवों के स्वछ बनाने के साथ ही को स्वच्छ और गांव को हरा.भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों का संचालन युवा क्लब एवं महिला युवा संगठनों के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम भी संचालित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महिपाल सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवा संगठनों के द्वारा बृहद रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया जा सकता है। इसके लिए सभी ग्राम वासियों को आगे आना होगा। साथ ही प्रबंधक मदर लैंड पब्लिक स्कूल भरत सिंह रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। जिससे जन जन तक यह कार्यक्रम सफलता के साथ पहुंच सकता है और हम अपने गांव को स्वच्छ एवं निर्मल बना सकते हैं कार्यक्रम में जबरकोट के महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही मदर लैंड पब्लिक स्कूल के बालिकाओं के द्वारा हरित गांव का एक मॉडल तैयार किया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने एक स्वच्छ गांव एवं हरित गांव कैसे होता है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा क्लब नेल एवं युवा क्लब झिंझोली युवा क्लब आगरा युवा क्लब कुल सारी के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा 5 युवा क्लबों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम सहायक अरविंद राणा के द्वारा युवा क्लबों को खेल सामग्री वितरित की गई कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रदीप राणा के द्वारा किया गया इस अवसर पर बृज मोहन नेगी, देवेंद्र सिंह दानू, पंकज कुमार, खुशहाल सिंह रावत, गंगा सिंह, कुलदीप सिंह, दर्शन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।