सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
आज16 जुलाई को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा हरेला पर्व को उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के तत्वाधान में पुलिस परिवार के छोटे बच्चों द्वारा दी गयी रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन में धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पुलिस कार्मिकों तथा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। जनपद रुद्रप्रयाग के सभी थाना व चौकियों पर भी वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस लाइन रतूड़ा में छोटे बच्चों की *नृत्य प्रतियोगिता* आयोजित करायी गयी।बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा। छोटे बच्चों की *बनाना रेस* प्रतियोगिता तथा 07 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के मध्य *म्यूजिकल चेयर* प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी।
पुलिस परिवार की महिलाओं के *मध्य मेंहन्दी*एवं *पारम्परिक वेषभूषा* प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। उपस्थित सभी सदस्यों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयूष अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा अपेक्षा की गई कि हमारे द्वारा 5 जून से आज तक जितने भी वृक्ष लगाये गए हैं, उनका संरक्षण भी शत प्रतिशत करना है।
तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा किसी भी स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारो़ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक रेडियो अनुराधा डबराल तथा प्रभारी महिला हेल्पलाइन ज्योति पंवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल,प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेंद्र सिंह,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह चौहान, पुलिस लाइन के कार्मिक तथा पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।