फोटो- निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रेागियों का परीक्षण करते डा0भंडारी एवं डा0पुंडीर।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 171 मरीजों का उपचार कर दवाईयाॅ का वितरण किया गया।
केदार सिंह मेमोरियाल मल्टीस्पेशलिटी शिविरो के तहत जोशीमठ प्रख्ंाड के करछी गाॅव मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे ग्राम पंचायत रैगढी एव करछों तथा तुगासी गाॅव के ग्रामीणो का निशुल्क परीक्षण कर उन्है निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान बरिष्ठ चिकित्सक डा0सुदर्शन सिंह भंडारी एव दंत रोग विशेषज्ञ डा0 विनोद पुंडीर ने करीब 171रोगियों का परीक्षण कर दवाईयाॅ वितरित की। इस शिविर मे लैब टैक्नीशियन चंद्रशेखर द्वारा 40मरीजों का ब्लड शूगर एव हीमोग्लोविन की जाॅच की गई।
चकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बरिष्ठ चिकित्सक डा0 भंडारी ने वर्षात के मौसम मे होने वाली बीमारियों की जानकारी तथा उनके बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। डा0 भंडारी ने कहा कि उनके द्वारा चिकित्सको के दलो के साथ सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅवों मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयेाजन किया जा रहा है। और दूर-दराज के लेागो को इसका लाभ भी मिल रहा है। कहा कि स्वास्थ्य शिविर स्वयं के संसाधनो से आयोजित किया जा रहा है। कहा अब तक उर्गम, लाता, बडागाॅव, लंगसी आदि मे शिविरो का आयेाजन किया जा चुका है, और सभी स्थानो पर ग्रामीणों द्वारा शिविर मे भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
डा0 भंडारी के अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन निंरतर जारी रहेगा। बताया कि आगामी 24अगस्त को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन कपीरी पटटी-कर्णप्रयाग के किमोली मे आयेाजि किया जाऐगा। जिसमे सर्जन, फीजिशियन, डंेटर सर्जन व लैब टैक्निीशियन मौजूद रहेगे। शिविर मे ईजीजी व अन्य जाॅच की भी निशुल्क सुविधा रहेगी।
करछी मे आयेाजित इस शिविर मे डंेटर सर्जन डा0विनोद पुंडीर ने दाॅतो से संबधित बीमारियांे से बचने के उपायो तथा नियमित साफ-सफाई की जानकारी दी। उन्होने करीब 90 से अधिक दंत रोगियो का परीक्षण किया। सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पाल ंिसह रावत, रोशन रावत शुभम ने दवाईयों के वितरण व अन्य कार्यो मे सहयोग किया।
एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे करछी गाॅव के जवाहर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डबल सिंह सहित अनेक ग्रामीणो ने भरपूर सहयोग किया। शिविर के आयेाजक डा0सुदर्शन भंडारी ने सभी ग्रामीणों का आभार प्रदर्शित किया।