फोटो-किमोली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराते ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। किमोली मंे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब साढे तीन सौ रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
कपीरी पटटी के किमोली मे आयोजित लक्ष्मी नारायण पर्यटन विकास मेले मे केदार मेमोरियल गंगेश क्लीनिक एव गंगोत्रा डेटल क्लीनिक जोशीमठ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे सैकडो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया। केदार मेमोरियल गंगेश क्लीनिक एव गंगोत्रा डंेटर क्लीनिक जोशीमठ द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अचंलो मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो के आयेाजन की कडी मे कपीरी पटटी के निवासी डेटल सर्जन डा0 विनोद पुंडीर की पहल मे किमोली मे भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे व अतिंम दिवस कपीरी पटटी के दर्जनो गाॅवों से पंहुचे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ उठाया। गंभीर बीमारियों के रोगियों को चिकित्सको द्वारा उचित सलाह देकर विस्तृत जाॅच कराने को कहा गया।
स्वास्थ्य शिविर मे डा0 भंडारी द्वारा विभिन्न किस्म के सामान्य रोगियों का परीक्षण किया गया जबकि दंत चिकित्सक डा0विनोद पुंडीर व डा0श्रीमती पुंडीर द्वारा दंत रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवाईयाॅ दी गई।
मेले मे पंहुचे ग्रामीणो को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डा0सुर्दशन सिंह भंडारी ने कहा कि स्वस्थ व स्वच्छ के साथ मुस्कराता हुआ उत्तराखंड की थीम को लेकर वे निंरतर चकित्सा शिवरो का आयोजन कर रहे है। उन्होने स्वस्थ रहने के साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने का आग्रह किया। दंत चिकित्सक डा0विनोद पुंडीर व डा0श्रीमती पुंडीर ने दाॅतो की देखभाल व ब्रश करने की तौर-तरीको की बारीकी से जानकारी दी।
लक्ष्मी-नारायण संास्कृतिक एंव पर्यटन विकास मेला समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक डा0सुदर्शन ंिसह भंडारी, डा0विनोद पुंडीर सहित चिकित्सा दल के सदस्यो को शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत ने मेले मे स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर से मेले मे पंहुचे कपीरी पटटी के सैकडो लोगो को लाभ मिला। और आने वाले समय मे भी इस प्रकार के शिविर आयेाजित किए जाने का आग्रह किया।
लक्ष्मी नारायण पर्यटन मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र भंडारी ने भी अपने संबोधन मे स्वास्थ्य शिविर के आयेाजन की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधा से बंचित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी इस प्रकार के शिविरो का आयोजन की अपेक्षा की।