कमल बिष्ट।
पौड़ी। थलीसैण को मंत्री डॉ धन सिंह रावत की बड़ी सौगात ग्रामीणों ने जताया आभार, कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत अपने एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज पौड़ी जनपद के थलीसैण पहुंचे जहां उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की स्वास्थ्य क्षेत्र थलीसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।
इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था। अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से अब महिलाओं को कितना लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी कनेक्टिविटी वाईफाई का लोकार्पण किया साथ ही चार करोड़ 28 लाख की लागत से बनने जा रहे हैं। विज्ञान संकाय भवन का भी शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीण उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा आज श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है, दूर.दराज के गांव भी 4 जी कनेक्टिविटी सिस्टम से जुड़ चुके हैं। अकेले श्रीनगर विधानसभा में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं। हम शिक्षा के क्षेत्र में बात करें या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी डॉक्टर और बेतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष माधव सिंह रावत, प्रभारी नीरज सिंह पांथरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पौड़ी नरेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।