अल्मोड़ा। हार्ट केयर सेंटर को स्थाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैघानपाटा स्थिति गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शीघ्र ही बेस चिकित्सयालय के हार्ट केयर सेंटर को स्थाई करने की मांग की। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में 11 बजे से लेकर 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने अपने अथक प्रयासों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सहयोग से अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में हार्ट केयर यूनिट की स्ािापना इस उद्देश्य से कराई थी कि उसका लाभ आसकृपास के पवर्तीय आंचल की जनता भी उठा सके, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज हुई है तब से कितनी बार हार्ट केयर यूनिट को बंद करने की नौमत आ गई है। वक्ताओं ने शीघ्र मामले को संज्ञान में लेकर हार्ट केयर यूनिट को स्थायी करने की मांग की। धरनाकृप्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, यूसीडीएफ उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी, राजेंद्र बाराकोटी, आनंद सिंह बगडवाल, हर्ष कनवाल, विनोद वैष्णव, संजय दुर्गापाल, राजेंद्र बोरा, पारितोष जोशी, महेश चंद्र, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, कार्तिक साह, मदन डांगी, प्रीति बिष्ट, राधा बिष्ट, लीला जोशी, अरविंद रौतेला, हेम तिवारी, विपुल कार्की, जितेंद्र अधिकारी, अम्बीराम, बिंदु रौतेला, गौरव वर्मा, रमेश नेगी, गोपाल मोहन भट्ट, रमेश कांडपाल, डॉ. प्रमोद कुमार, जाहिद अहमद, शरद साह, नवल बिष्ट, एस दयाल, दीवान आर्या, गजेंद्र फर्रयाल, हेम तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद थे।