रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल का जनपद से देहरादून में नगर आयुक्त के पद पर स्थानान्तरण होने पर आज मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को भावभीनी विदाई दी।
विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुदप्रयाग श्रीमती अर्पणा ढौंडियाल,उप जिलाधिकारी जितेन्द्र बर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह् भेट करते हुए भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुए एक कुशल प्रशासक बताया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा जिलाधिकारी कुशल नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में जनपद में कई विकास कार्याे को गति प्रदान की गयी है तथा उनके कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए उन्होने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए बाबा केदारनाथ से परिवार सहित स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

वही विदाई समारोह में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जनपद के सभी अधिकारियो एवं कार्मिकों को उनके द्वारा सौंपे गये कार्यो का निर्वहन बडी निष्ठा, ईमानदारी एवं टीम भावना से किया गया है तथा विकास कार्यो को पूर्ण करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया गया है,जिसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।ओर जनपद वासीयो की खुशहाली के लिए बाबा केदार से प्रार्थना माँगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदप्रयाग अर्पणा ढौडियाल,उप जिलाधिकारी जितेन्द्र बर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.के.शुक्ला,अपर मुख्य अधिकारी,जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि.निर्भय सिंह, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग हितेशपाल सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे,जिला अल्प बचत अधिकारी सूरत लाल,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।












