रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग मे तैनात पुलिस जवान की मौत से पुलिस लाइन एंव उनके परिवार में छाया मातम.पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी सुखबीर सिंह जो कि कल 06 मई 2023 को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये थे उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से हायर सेन्टर रैफर किया गया था।उपचार के दोरान इनकी असामयिक मृत्यु हो गयी। वहीं आज 07 मई 2023 को पुलिस सम्मान के साथ इनके पैतृक घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया है।उक्त आरक्षी वर्ष 2002 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे,इनका पैतृक गाँव पूलन मल्ला बांगर,पो0 सिरवाड़ी,जिला रुद्रप्रयाग है।ये अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त थे।
इस घटना पर सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार इनकी असामयिक मृत्यु होने पर स्तब्ध है व दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है। सुखवीर के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने वालों में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,व पुलिस के अधिकारी जवान तथा बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।