सोमेश्वर। अल्मोड़ा जिले के तहसील सोमेश्वर क्षेत्र में अचानक हुई भयानक बारिश से तबाही का मंजर बन गया। कोशी नदी में बाढ़ आ गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं बादल फटा है। मकानों तथा गौशालाओं को भारी क्षति पहुंची है।
तहसील सोमेश्वर के ग्राम सभा धौलरा भारी बारिश का असर देखा गया है। ग्राम के पूर्व प्रधान की बछिया बह गई। कोशी नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।